वसई : वालीव पुलिस अंतर्गत नवजीवन क्षेत्र में जुआर खेलते एक गिरफ्तार
वसई : वालीव पुलिस अंतर्गत नवजीवन क्षेत्र में जुआर खेलते हुए एक 57 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार वालीव पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस सिपाही गजानन गरीबे ने शिकायत दर्ज कराया। दर्ज मामले के अनुसार शनिवार के दिन नवजीवन क्षेत्र स्थित खाली जगह पर विजय रामधार सिंह (57) नामक आरोपी सोरट नामक जुआर खेल रहा था। उसके पास से 470 रुपये का माल भी बरामद हुआ है। गजानन के शिकायत पर वालीव पुलिस ने आरोपी विजय के ऊपर मुंबई जुआर अधिनियम कालम 12 (अ) के तहत केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल सम्बंधित मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।