वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत चिंचोटी क्षेत्र में गांजा संग आरोपी गिरफ्तार
वसई : वालीव पुलिस स्टेशन अंतर्गत चिंचोटी क्षेत्र में एक 31 वर्षीय व्यक्ति को गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व के चिंचोटी क्षेत्र स्थित गोरखपाडा निवासी मिथुन अशोक वर्मा (31) नामक व्यक्ति को शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 575 ग्राम गांजा (अमली पदार्थ ) के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जब्त माल की कीमत 9,000 रुपये आंकी गई है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।