ठाणे : लोकल ट्रेन में चढ़ते समय गिरी महिला की आरपीएफ कांस्टेबल ने बचाई जान

ठाणे : लोकल ट्रेन में चढ़ते समय नीचे गिरी महिला की आरपीएफ कांस्टेबल ने जान बचा लिया। मुंब्रा स्टेशन पर लोकन ट्रेन में चढ़ने के समय नाजिया शहजाद शेख [ 45 ] का पैर फिसलने से नीचे गिर गयी। स्टेशन पर तैनात आरपीएफ के कांस्टेबल मंगेश वाघ ने जान की परवाह किए बिना लपक कर ट्रेन और प्लेट फार्म के बीच जाने से पहले ही खींच लिया जिससे महिला की जान बच गयी। बाद में महिला उसी ट्रेन से अपने गतंव्य स्थान के रवाना हो गई। मुंब्रा आरपीएफ के उपनिरीक्षक ए के यादव ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की रात करीब 9 बजकर 25 मिनट के आसपास कौसा के किस्मत कालोनी परिसर में रहने वाली नाजिया शहजाद शेख (45) अपनी बेटी के साथ सीएसटी जाने के लिए प्लेटफार्म पर खड़ी थी। ट्रेन आने पर बेटी तो चढ गई ,लेकिन नाजिया ट्रेन में चढ़ते समय नीचे गिर गयी और उसी दौरान ट्रेन भी चलने लगी। जल्द बाजी में ट्रेन पर चढ़ने समय महिला ने संतुलन खो दिया,और फिसलकर प्लेटफार्म पर गिरने लगी। इस दौरान प्लेटफार्म पर तैनात कांस्टेबल मंगेश वाघ ने सावधानी पूर्वक उसे बचा लिया जिससे अप्रिय घटना टल गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.