ठाणे : ठाणे में गुटखा और तंबाकू उत्पाद जब्त

ठाणे : खाद्य एवं औषधि विभाग (एफडीए) ने महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक परिसर में छापेमारी कर 6.89 लाख रुपये के मूल्य का गुटखा तथा अन्य प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त किये हैं। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एफडीए के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार दोपहर यहां कसारवडावली इलाके में सुनील कुमार गुप्ता (31) नामक व्यक्ति के कमरे की तलाशी ली। एफडीए के एक अधिकारी ने कहा कि जब्त किये गए प्रतिबंधित सामान में गुटखे की कई किस्में, पान मसाला तथा अन्य तंबाकू उत्पाद शामिल हैं, जिनकी कीमत 6,89,526 रुपये है। उन्होंने कहा गुप्ता कुछ दुकानदारों तथा अन्य विक्रेताओं को इस सामान की आपूर्ति करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.