वसई :रिश्वत लेते मनपा का मनपा संपत्ति कर विभाग के लिपिक गिरफ्तार

वसई : रियल इस्टेट एजेंट के खिलाफ कार्रवाई न करने के एवज में 10 हजार रूपये रिश्वत लेते मनपा संपत्ति कर विभाग के लिपिक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रियल इस्टेट एजेंट ने दोस्ती एम्पेरियर , चितलसर ,मानपाडा में घर एक बार में काम करने वाली लड़की को किराये पर दिया था। इस मामले में कार्रवाई न करने की एवज में मनपा संपत्ति कर विभाग में कार्यरत हेमंत शरद गायकवाड ने 10 हजार रूपये की मांग की थी। ब्यूरो के अधिकारियों को रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिलने पर जांच में पुष्टि हो गई। कोर्ट नाका इलाके में ब्यूरो ने जाल बिछाकर मनपा लिपिक गायकवाड को 10 हजार रूपये रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरμतार कर लिया । ब्यूरो के उप अधीक्षक मदन बल्लाल के मार्गदर्शन में ब्यूरो के अधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published.