भिवंडी शहर में सेंधमारी करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

भिवंडी : भिवंडी शहर में मोबाइल चोरी सहित सेंधमारी के मामले में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। भोईवाडा पुलिस स्टेशन सीमांतर्गत तेली चाल में एक घरफोडी की घटना 30 नवंबर को घटित हुई थी, इस बाबत शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसे गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए शहर वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शंकर इंदलकर के मार्गदर्शन में अपराध पथक के पु उप निरी वाघ ,सहा पु उप निरी वाघ ,कर्मचारी गोरले ,सूर्यवंशी ने आरिफ जमील मोहम्मद शेख 21 ,निवासी .समरू बाग ,मोहम्मद आलम उर्फ राजू नूर हुसेन अंसारी ,20 , निवासी .हंडी कंपाउंड इन दोनों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की तो इन्होंने घरफोडी का अपराध स्वीकार किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.