मुंबई : कांदिवली (प.) के एक कारखाने में 2 बेटियों की हत्या कर पिता ने की खुदकुशी

मुंबई :  कांदिवली (प.) के एक कारखाने में एक पिता ने अपनी 2 बेटियों की हत्या कर ही खुदकुशी कर ली. इस ह्रदय विदारक घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और पिता समेत दोनों बच्चियों को पास के अस्पताल में ले गई जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने खुद को कर्ज में डूबने और किडनी की समस्या से ग्रस्त होने की बात कही है. पुलिस ने हत्या और आत्महत्या का मामला दर्ज किया है.
कांदिवली पुलिस इस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है. मालाड (प.) के मालवणी में अजगर अली जब्बार (45) पत्नी और बेटियों के साथ रहता था. गुरुवार की दोपहर वह अपने बेटियों कैनन (12), सुजैन (8) को अपने कारखाना ले गया और वहां मुंह पर टेप लगाकर उनका गला घोंट दिया. फिर उसने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसकी जानकारी तब लोगों को लगी जब उसकी पत्नी ने उसे फोन किया और कोई जवाब नहीं मिला. पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने बताया कि इस घटना की सूचना शाम करीब साढ़े 6 बजे लगी और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published.