मुंबई : तीन महिलाओं ने बीएमसी कर्मचारी को पीटा, कर्मचारी ने मास्क पहनने के लिए कहा था

मुंबई : मुंबई नगर निकाय की 27 वर्षीय एक महिला कर्मचारी को कथित तौर पर तीन महिलाओं ने फुटपाथ पर लगाई जाने वाली टाइल उठाकर मारा और पीटा क्योंकि कर्मचारी ने उनसे मास्क पहनने को कहा था. एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना बुधवार को हुई, जिसके बाद तीनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है. पीड़िता, बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की कर्मचारी है और वह अपने दल के साथ भांडुप रेलवे स्टेशन के आसपास मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगा रही थी. इस दौरान कर्मचारी ने मोतीबाई वाड़ी क्षेत्र में 28 वर्षीय एक युवती को बिना मास्क के देखा और उससे मास्क लगाने को कहा. लेकिन युवती बिफर गई और उसने अपशब्द कहना शुरू कर दिया.
अधिकारी ने बताया कि युवती ने कथित तौर पर बीएमसी कर्मचारी के सिर टाइल उठाकर दे मारी. उन्होंने कहा कि 40 और 50 वर्ष की उम्र की दो अन्य महिलाओं ने भी आरोपी के साथ मिलकर बीएमसी कर्मचारी को कथित तौर पर पीटा. पीड़िता के सहकर्मियों ने उसे घायल अवस्था में मुलुंड स्थित अस्पताल पहुंचाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published.