प्रतिबंध के बावजूद भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र स्थित गोदामों में 58 लाख रुपए का अति ज्वलनशील केमिकल जब्त
भिवंडी : शासन के लाख प्रतिबंध के बावजूद भिवंडी ग्रामीण क्षेत्र स्थित गोदामों में अति ज्वलनशील रसायन रखे जाने का मामला थम नही रहा है. नारपोली पुलिस नें मुखबिर से मिली सूचना पर पूर्णा गोदाम क्षेत्र स्थित दाल मिल कम्पाउंड भानू लॉजिस्टिक में छापेमारी कर 58 लाख रुपये कीमत के प्रतिबंधित रसायन के लोहे व प्लास्टिक के कुल 785 ड्रम जब्त किया है. पुलिस की कार्यवाही से प्रतिबंधित रसायन जमा करने वाले गोदामधारकों में हड़कंप मच गया है.
मिली जानकारी के अनुसार, शासन द्वारा गोदामों में जनसुरक्षा के मद्देनजर अति ज्वलनशील रसायनों को रखे जाने पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाया गया है. शासन के प्रतिबंध के बावजूद गोदाम, वेयरहाउस मालिक आर्थिक फायदे हेतु शासन के नियमों का उलंघन करते रहते हैं. पूर्णा गोदाम परिसर स्थित भानू कम्पाउंड में नारपोली पुलिस टीम नें वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मालोजी शिंदे के कुशल मार्गदर्शन में छापेमारी कर 568 लोहे के ड्रम सहित 217 प्लास्टिक ड्रमों में भरकर रखे गए 785 ड्रम बाजार कीमत 58 लाख रुपये का प्रतिबंधित अति ज्वलनशील रसायन बरामद कर जब्त किया है.पुलिस नें गोदाम मालिक पर पर्यावरण संरक्षण व 285,286 संरक्षण ज्वलनशील पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.मामले की तहकीकात पुलिस कर रही है.
विदित हो कि शासन के निर्देशों का उल्लंघन कर अति ज्वलनशील रसायन रखने वाले गोदामधारकों पर नारपोली पुलिस पर्यावरण संरक्षण कायदा के तहत छापेमारी कर रही है. पुलिस ने गोदाम क्षेत्र स्थित कई गोदामों पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये का प्रतिबंधित रसायन का जखीरा जब्त किया है. बावजूद गोदामधारकों की मनमानी थमती दिखाई नहीं पड़ रही है. पुलिस नें आगामी दिनों में शासन के निर्देशों के विरुद्ध अवैध रूप से ज्वलनशील रसायन रखने वाले गोदाम धारकों पर कड़ी कार्यवाही किये जाने के संकेत दिए हैं.