मुंबई : तंग गलियों में बाइक से आग बुझाएगी फायर ब्रिगेड

मुंबई : मुंबई में आग लगने पर अक्सर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और उनकी टीम को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर मुंबई की सक्रिय और तंग गलियों में जहां फायर ब्रिगेड की गाड़ियां नहीं पहुंच पाती और आग बुझाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही तंग गलियों में अब मुंबई फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और अधिकारी बाइक के जरिए आग को बुझाने का प्रयास करेंगे। मुंबई फायर ब्रिगेड के बेड़े में जल्द ही ऐसी हाईटेक फायर बाइक की एंट्री होने वाली है जो तंग गलियों में जाकर आग बुझाएगी।
मुंबई फायर ब्रिगेड के बेड़े में जल्दी ही 24 हाईटेक फायर बाइक शामिल होंगी। एक बाइक की कीमत 13 लाख रुपए होगी। इसके पहले भी दमकल विभाग ने बाइक फाइटर बाइक्स को लाने का प्रयास किया था। तब उन्हें बाइक पर आग बुझाने के उपकरण लगाने की अनुमति नहीं मिली थी। इस आधुनिक बाइक पर सभी उपकरण लगाने के बाद परिवहन विभाग से परमिशन लेनी होगी।
इस फायर फाइटिंग बाइक में दोनों तरफ पानी के छोटे टैंक लगे होंगे। साथ ही इनबिल्ट इंजन और स्प्रेयर वाटर टैंक से पानी खींचने में सक्षम होगा। बाइक पर ही पानी की सुविधा है तो मुंबई की तंग गलियों में पम्प को पीछे लेके जाने की जरूरत नहीं होगी। एक बाइक पर दो दमकल कर्मी बैठ सकते हैं।
मुंबई फायर ब्रिगेड पहले से ही रोबोट की मदद आग बुझाने के लिए ले रहा है। इसकी मदद से भीषण आग को काफी सहूलियत होती है। कंप्यूटर की मदद से रोबोट भीतर की भयावहता को बता देता है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड कर्मी उसी हिसाब से आग बुझाने का प्रयास करते हैं। रोबोट की सफलता को देखते हुए 15 करोड़ की मदद से अब दो और रोबोट भी लाये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.