भिवंडी तालुका के वज्रेश्वरी-अंबाडी रोड पर नशे में था डंपर ड्राइवर, चार वाहनों को रौंदा

भिवंडी : भिवंडी तालुका के वज्रेश्वरी-अंबाडी रोड पर सोमवार की सुबह तेजगति से जा रहे एक डंपर ने सावरोली गांव के पास एक के बाद एक सहित चार वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दुर्घटना में एक टेंपो चकनाचूर हो गया और उसके चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि डंपर चालक शराब के नशे में था, जिससे उसका वाहन पर नियंत्रण नहीं रहा और भयंकर दुर्घटना हो गई। स्थानीय नागरिकों ने डंपर चालक को पकड़कर अंबाडी नाका पुलिस के हवाले कर दिया है।
पुलिस के अनुसार दिघाशी निवासी वाले टेंपो चालक यशवंत पाटील (45) टेंपो में सब्जी-भाजी ले जाने के लिए सोमवार की सुबह अंबाडी से वज्रेश्वरी की तरफ जा रहे थे। उसी समय वज्रेश्वरी की ओर से काफी तेजगति से आ रहे डंपर ने टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपो के परखच्चे उड़ गए और चालक यशवंत पाटील की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद डंपर चालक वाहन सहित वहां से भागने लगा और आगे जाकर एक स्विफ्ट कार एवं एक अन्य टेंपो को टक्कर मारते हुए झिड़के फाटा के पास एक बाइक सवार को भी रौंद डाला। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने नशे में चूर डंपर चालक माधव ठगे (50) को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद अंबाडी नाका पुलिस चौकी में लोगों की भीड़ जुट गई और वह डंपर चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.