चेंबूर में पानी की पाइप लाइन दुरुस्त करने गए दो कर्मचारियों की करंट लगने से दर्दनाक मौत
मुंबई, मुंबई शहर के चेंबूर इलाके में एक बेहद ही दर्दनाक घटना घटी जब महानगरपालिका की पाइप लाइन को दुरुस्त करते समय दो बीएमसी कर्मचारियों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई। मरने वालों में गणेश उगले ( 45) और अमोल काले( 40) के नाम शामिल हैं।
चेम्बूर में हो रहा था काम
जानकारी के अनुसार चेंबूर के सुमन नगर इलाके में वाटर पाइप लाइन की मरम्मत का काम किया जा रहा था। बीएमसी के वाटर डिपार्टमेंट के कर्मचारी पाइप लाइन में उतर कर उसे दुरुस्त करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान बिजली का झटका लगने से 2 कर्मचारियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पांच कर्मचारी हुए जख्मी
आसपास के लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह झटका इतना जबरदस्त था कि गड्ढे में काम कर रहे बाकी वर्कर झटके की वजह से उड़कर बाहर आ गिरे। इस दौरान कर्मचारियों को काफी चोट भी लगी। फिलहाल घायल कर्मचारियों का इलाज किया जा रहा है। वहीं मृत कर्मचारियों कर्मचारियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
किशोरी पेडणेकर के खिलाफ बीएमसी में विरोध प्रदर्शन
मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर के खिलाफ बीएमसी मुख्यालय में भाजपा नगरसेवकों ने विरोध प्रदर्शन किया। भाजपा के पार्षदों ने महापौर के इस्तीफे की मांग भी की। आपको बता दें कि हाल ही में सम्पन्न हुए बीएमसी में हुए प्रभाग समिती के चुनाव में भाजपा के एक वोट को फेल बताकर शिवसेना ने अपने उमीदवार को प्रभाग समिती का अध्यक्ष बनाया था। इस चुनाव में भाजपा की तरफ से मेयर से फेल वोट का पेपर दिखाने की मांग की जा रही थी। मेयर ने पेपर दिखाए बगैर ही वोट फेल बताकर शिवसेना के नेता को प्रभाग समिती का अध्यक्ष घोषित कर दिया। शिवसेना और मेयर के इस फैसले पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए मेयर दफ्तर के सामने आंदोलन शुरु कर मेयर के इस्तीफे की मांग की है। बीएमसी के प्रभाग समिती की चुनाव में कांग्रेस, एनसीपी और सपा तटस्थ की भूमिका में हैं।