चार अज्ञात लोगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला

नालासोपारा। तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत एक 24 वर्षीय युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने 4 अज्ञात हमलावरों पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार सूरज संजय मंडल (24), वैती वाडी, एवरसाइन रोड,नालासोपारा पूर्व क्षेत्र में रहता है। 18 अक्टूबर को शाम लगभग 7:15 बजे के आसपास सूरज, माधव झा व राघव झा विनाडेन्सी बिल्डिंग नं.02, गेट के सामने, सर्कल के पास  बैठकर मोबाइल में आई.पी.एल मैच देख रहे थे।तभी  उनके सामने एक शख्स व दो महिला का झगड़ा शुरू था। तभी यह भी झगड़े को देखने लगे। जिसके बाद शख्स ने गाली गलौज व मारपीट शुरू कर दिया। इस दरम्यान शख्स ने 2-3 और साथीदार को फोन कर बुलाया और उनमें से एक ने सूरज को 4-5 बार पीठ और पेट पर चाकू से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। वही पुलिस ने शिकायकर्ता सोनू मंडल (19) की शिकायत पर 4 अज्ञात लोगो पर धारा 307, 324, 504, 506, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.