मुंबई : गर्मागर्म बहस के बाद चाकू मारकर 24 वर्षीय शख्‍स की हत्‍या, सात लोग गिरफ्तार

मुंबई, मुंबई के मालवानी इलाके में सोमवार को एक 24 वर्षीय व्‍यक्ति की हत्‍या के आरोप में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी के अनुसार , “मृतक की पहचान नजीर शेख उर्फ कालू के रूप में हुई है जिसे रविवार को शाहनवाज कुरैशी और अन्य ने मार डाला था, हत्‍या की वजह पुरानी रंजिश बतायी जा रही है।”
गौरतलब है कि आरोपी की मोटरसाइकिल को पार्किंग में किसी ने क्षतिग्रस्‍त कर दिया था उन्‍हें संदेह था की इसके पीछे पीड़ित का ही हाथ है। जिसे लेकर आरोपी और पीड़ित में गर्मागर्म बहस होने लगी और आरोपी शहनवाज कुरैशी ने अपने अन्‍य साथियों के साथ मिलकर उसे चाकू मार दिया जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोपी के खिलाफ धारा 302 (हत्या) और विभिन्न आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
मुंबई के जुहू में बीते कुछ सप्‍ताह पहले एक अज्ञात व्यक्ति ने एक बिल्‍डर की उसके बंगले के बाहर ही चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। पीड़ित अब्दुल मुनाफ शेख अल-शोफी समूह के संस्थापक और अध्यक्ष थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बिल्‍डर नमाज अदा करने के बाद कार से घर लौटा और जैसे ही गाड़ी से उतरकर घर के अंदर जाने के लिए बढ़ा अपराधी ने उसके गले पर चाकू से कई वार कर दिये शेख ने इसके बाद अपने घर तक पहुंचने की कोशिश की, लेकिन दरवाजे पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ बिल्‍डर को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
इस घटना की सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति टोपी पहने बिल्डर पर हमला करता हुआ दिख रहा था लेकिन हमलावर का चेहरा स्पष्ट नहीं था। इस शेख की कंपनी ने मुंबई मे कई इमारतों का निर्माण किया है और वह स्लम रिहेबिलियेशन अथॉरिटी (एसआरए) की परियोजनाओं से भी जुड़े थे। वह बिना सुरक्षाकर्मियों के बाहर नहीं जाते थे, लेकिन घटना के दिन वह बिना सुरक्षाकर्मी के नमाज पढ़ने चले गये थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.