स्पा से दो महिलाओं को बचाया गया, मालिक और प्रबंधक पर मामला दर्ज
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मीरा रोड कस्बे के एक स्पा से दो महिलाओं को बचाया गया है, वहीं स्पा का इस्तेमाल कथित रूप से देह-व्यापार में करने के मामले में उसके मालिक और प्रबंधक पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। मीरा-भयंदर वसई-विरार पुलिस के पीआरओ तुकाराम तटकर ने बताया कि पुलिस ने शुक्रवार को एक गुप्त सूचना के आधार पर रिलैक्स स्पा पर छापा मारा और वहां से दो महिलाओं को बचाया। उन्होंने बताया कि काशीमीरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।