पालघर दौरे पर आए शरद पवार ने दिवंगत नेता के परिवारों को हर संभव मदद करने का दिया आश्वासन
पालघर । राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी के दिवंगत नेता स्वर्गीय पारेख, चव्हाण और रमेश कर्णावत के परिवारों को शनिवार को ढांढस बंधाया। शरद पवार ने राजेश पारेख, रमेश कर्णावत व मुकुंद अप्पा चव्हाण के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करने के लिये दहानू पहुँचे। और दिवंगत नेताओ के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। दिवंगत राकांपा के वरिष्ठ नेता राजेश पारेख,मुकुंद अप्पा चव्हाण और कर्णावत डहाणू तालुका में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( राकांपा) का विस्तार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। राजेश पारेख व मुकुंद अप्पा चव्हाण दोनो दिवंगत नेता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के करीबी जाने जाते थे। डहाणू दौरे के दौरान मंत्री जितेंद्र आव्हाड, पूर्व विधायक आनंद भाई ठाकुर विधायक सुनील भुसारा, रफीक घाची, अमित चुरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।