एटीएम से चोरी हुये 10 लाख 70 हजार रुपये, पुलिस ने किए बरामद

वसई। वसई पूर्व के फादरवाडी इलाके में शुक्रवार को सुबह एक एटीएम से चोरी हुए 10 लाख 92 हजार रुपये में से 10 लाख 70 हजार रुपये को वालीव पुलिस ने आरोपी के घर से बरामद कर लिया है। जबकि फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार फादरवाडी क्षेत्र में स्थित डीसीबी बैंक का एटीएम 20 सिंतम्बर से बंद था। इस एटीएम में रुपये डालने का काम सीएमएस नामक कम्पनी करती है। वसई विरार में डीसीबी बैंक का एटीएम में जो युवक पैसे डालने आता था। उसने दो माह पूर्व ही नौकरी छोड़ दी थी। लेकिन उस एटीएम के पासवर्ड का पता होने का लाभ लेते हुए उसने शुक्रवार की सुबह 8 बजे फादरवाडी स्थित डीसीबी बैंक के एटीएम पर गया और शटर तोड़कर अंदर घुस गया। पहले एटीएम को तोड़ा उसके बाद उसने एटीएम में पासवर्ड डालकर 10 लाख 92 हजार रुपये चोरी करके फरार हो गया। जिसकी पहचान सीसीटीवी व मोबाइल डाटा के माध्यम से हुई। जिसके आधार पर पुलिस उसके घर पहुंची और वालीव पुलिस की टीम आरोपी के घर से 10 लाख 70 हजार रुपये नगद बरामद कर लिया ।जबकि फरार आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.