मुंबई: शराब पीकर मांगता था हफ्ता, गिरफ्तार
मुंबई, दहिसर क्राइम ब्रांच ने उगाही के केस में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। सीनियर इंस्पेक्टर महेश तावडे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी एक डायमंड कंपनी में हीरा पॉलिश का काम करता है। जब वह शराब पीता है, तो होश खो बैठता है। उस दौरान उगाही के लिए वह तमाम लोगों को परेशान करता है। उसके खिलाफ अतीत में भी आधा दर्जन केस दर्ज हो चुके हैं।