नायगांव की पॉश सोसाइटियों में बढ़ रहे रहे हैं मारपीट के मामले, पुलिस परेशान

मुंबई से सटे नायगांव की पॉश सोसाइटियों में छोटी छोटी बातों पर मारपीट के मामले सामने आ रहे है। जिनकी वजह से आए दिन पुलिस स्टेशन में लोगों का जमावड़ा होता है। लगातार बढ़ रही इन छुटपुट घटनाओं ने पुलिस को परेशान कर दिया है। ताजा मामला मोहन नक्षत्र ग्रीन कंपाउंड नामक बिल्डिंग का है। जहां बिल्डिंग में रहने वाले अनुराग पटेल पर उसी बिल्डिंग में रहने वाले विनोद और श्रेया ने हमला कर उसको घायल कर दिया। मारपीट की यह घटना मोबाइल में कैद हो गई है। वीडियो में देखने पर ऐसा लगता है कि एक युवक कुछ लोगों के साथ खड़ा है और उसी समय एक अधेड़ व्यक्ति और एक लड़की एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रहे है। हमलावर व्यक्ति ने पत्थर से दूसरे व्यक्ति का सर फोड़ दिया है। तस्वीरों में साफ़ दिखाई पड़ रहा है कि हमलावर व्यक्ति युवक को लगातार मार कर घायल करने में लगा है तो वहीं हमले में साथ दे रही लड़की कोई स्प्रे मारकर युवक को बेहोश करने में लगी है। फ़िलहाल इस मामले में वालीव पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मारपीट कर रहे विनोद इर्ला व श्रेया इर्ला पर मारपीट की दो धाराओं व धमकी देने तथा गाली गलौज करने की दो धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। नायगांव में इन दिनों पानी और पार्किंग की समस्या को लेकर लोगों के बीच मारपीट की घटनाएं बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.