ठाणे : अभिनेत्री नूतन के बंगले में लूट के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार
ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दिवंगत फिल्म अभिनेत्री नूतन के बंगले में आठ माह पहले हुई लूट के आरोप में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि लूटपाट के आरोप में अबतक दो लोगों को पकड़ा जा चुका है। लूट की घटना तीन फरवरी को हुई थी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि यहां मुंब्रा के पारसिक हिल इलाके में स्थित बंगले के दो चौकीदारों पर तीन लोगों ने कथित रूप से हमला किया था और वहां से नल और पाइप चुरा लिए थे। मुंब्रा थाने के एक अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से जख्मी एक चौकीदार की कुछ हफ्तों बाद मौत हो गई थी। इसके बाद मामले में हत्या की धाराएं जोड़ी गई थीं। प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ठाणे जिले के वितावा इलाके में जाल बिछाया और आरोपी गणपत फलनस्वामी गुल्लर (20) को गिरफ्तार कर लिया। वह कलवा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि घटना के कुछ दिन बाद पुलिस ने आरोपी संजय भंडारी को गिरफ्तार किया था। प्रवक्ता ने बताया की तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।