महाराष्ट्र के ठाणे में 45 लाख रू मूल्य के प्रतिबंधित तंबाकू उत्पाद जब्त, सात लोग गिरफ्तार

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे और पालघर में पुलिस ने 45 लाख रुपये से ज्यादा मूल्य के गुटखा और तंबाकू के अन्य प्रतिबंधित उत्पाद जब्त किए हैं और इस बाबत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि सूचना पर कार्रवाई करते हुए, ठाणे के स्वापक नियंत्रण प्रकोष्ठ ने मंगलवार को भिवंडी में स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम पर छापा मारा और तम्बाकू के प्रतिबंधित उत्पादों से भरे चार ट्रकों को जब्त कर लिया जिसकी कीमत 37.55 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि प्रतिबंधित उत्पादों को ठाणे, मुंबई, नवी मुंबई और आसपास के अन्य इलाकों में भेजा जाना था। उन्होंने बताया कि इस बाबत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पालघर में, पुलिस को सूचना मिली कि प्रतिबंधित गुटखे की राजमार्ग के जरिए अहमदाबाद से मुंबई तस्करी की जा रही है। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर वाहनों की जांच के दौरान, पुलिस ने चिल्लर फ्लाइओवर के पास मंगलवार को एक टैम्पो को रोका और पाया कि सब्जियों के थैलों में अलग अलग ब्रांड के पान मसाले को छुपा कर रखा गया था। उन्होंने बताया कि इन उत्पादों को जब्त कर लिया गया है जिनका मूल्य 8.05 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि टैम्पो चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। महाराष्ट्र में गुटखा और सुगंधित तंबाकू की बिक्री और सेवन पर 2012 से प्रतिबंध लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.