मुंबई: सरकार तय करेगी मास्क-सेनिटाइज की कीमतें
मुंबई, सरकार अब मास्क और सेनिटाइज की कीमतें निर्धारित करेगी। एन-95 मास्क 19 से 50 रुपये और दो-तीन लेयर वाले मास्क तीन-चार रुपये में मिलेंगे। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दावा किया कि मास्क की कीमतें तय करने का महाराष्ट्र देश का पहला राज्य होगा। मास्क अनिवार्य करने के बाद से मास्क की कीमतें बढ़ने लगीं। ऐसे में सरकार ने मास्क और सेनिटाइज की कीमतें तय करने के लिए एक समित का गठन किया था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। रिपोर्ट में कहा गया कि कोरोना के खौफ से एन-95 मास्क 175 रुपये से 250 रुपये तक बिकने लगा।