ममता बनर्जी के खिलाफ कोलकाता में BJP का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

कोलकाता. प​श्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पार्टी के नेता मनीष शुक्ला की हत्या के विरोध में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आज कोलकाता में प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. खबर है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को रोकने के लिए राज्य पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया गया और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. इस प्रदर्शन में बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय भी शामिल हुए.

गौरतलब है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सचिवालय के बाहर प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस्तीफे की मांग की गई. बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए सचिवालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स लगाई गई थी. बताया जाता है ​कि बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर ही रहे थे कि पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया और आंसू गैस के गोले छोड़ने शुरू कर दिये.

खबर है कि पुलिस की कार्रवाई से नाराज प्रदर्शनकारियों ने भी पुलिस पर पथराव किया. पुलिस ने इस दौरान किसी भी प्रदर्शनकारी को सचिवालय के पास तक जाने नहीं दिया. पुलिस ने पहले ही सचिवालय के बाहर चारों ओर बैरिकेड किया हुआ था. जब प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड पार किया, इसके बाद पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, लाठी चार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े.

तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए भाजपा ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल ‘हत्याओं का मैदान’ बन गया है और ‘राजनीतिक हत्याएं’ सामान्य हो गई हैं. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में पार्टी के नेता मनीष शुक्ला की हत्या हो गई है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने दावा किया कि अब तक राज्य में 115 भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता लोकतांत्रिक तरीके से इसका जवाब देगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published.