मोबाईल की दुकान से लाखों की चोरी, मामला दर्ज
नालासोपारा, तुलिंज पुलिस थानांतर्गत पूर्व क्षेत्र में एक मोबाईल की दुकान से अज्ञात चोर द्वारा लाखो रुपये के मोबाईल व नकदी आदि चोरी कर फरार होने की घटना सामने आई है। पुलिस ने अज्ञात चोर पर मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार, विशाल उत्तमचंद जैन (32),नालासोपारा पूर्व के तानिया रेजन्सी,लिंक रोड स्थित रहता है। बताया गया है कि 5 अक्टूबर रात्रि 10 बजे और 6 अक्टूबर सुबह 8 बजे के बीच अज्ञात चोर ने जया पैलेस,सूर्य किर्ती सोसायटी शॉप नं.13 व 14 में श्रीनाथ मोबाईल एंड गिफ्ट कलेक्शन विक्री दुकान के पीछे की खिड़की का ग्रिल तोड़कर,दुकान में प्रवेश किया,दुकान से विभिन्न कंपनियों के मोबाईल व नकदी आदि चोरी कर फरार हो गए। विशाल ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि,दुकान से 4,45,042 रुपये का माल चोरी हुई है। जिसमे 12,000 रुपये शामिल है। पुलिस ने अज्ञात चोर पर धारा 454,457,380 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।