प्यार में मिला धोखा, पुलिस ने नहीं सुनी फरियाद, युवती ने की आत्महत्या, विरोध में रास्ता रोको आन्दोलन

नालासोपारा। तुलिंज पुलिस स्टेशन अंतर्गत 3 अक्टूबर को लड़की ने सुसाइड नोट लिखकर आत्महत्या कर लिया था। जांच अधिकारी द्वारा लापरवाही, और पीड़ित से अश्लील सवाल पूछने के विरोध में रविवार को जांच अधिकारी का पुतला जलाया गया। वही सोमवार 05-10-2020 को अपर पुलिस अधिक्षक कार्यालय पर रास्ता रोको आंदोलन किया गया। मिली जानकारी के अनुसार नालासोपारा पूर्व ओसवाल नगरी, अंसारी नगर में रहने वाली युवती, सुनील महादेव माने नामक युवक से प्रेम करती थी, लेकिन माने ने शादी करने से मना करने से मना कर दिया। पीड़ित लड़की ने माने के खिलाफ 15 सितंबर को तुलिंज पुलिस स्टेसन में भादवी कलम 376(2) (एन) 417 के तहत मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके 28 सितंबर को आरोपी माने को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन 3 अक्टूबर शुक्रवार को रात में पीड़ित लड़की ने फासी लगाकर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने बताया कि लड़की ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा था जिसमे लड़की ने लिखा है कि मैं अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रही हूं, लेकिन पीड़ित लड़की के घर वालो ने आरोप लगाया था कि जो पुलिस अधिकारी जांच कर रहा है वह पीड़ित लड़की से उल्टा सीधा (अश्लील) शब्दो का प्रयोग करके उसे मानसिक तौर पर प्रडताडित कर रहा था ।वही आसपास में रहने वाले युवक लड़की को देखकर तंज कसते थे। जिसकी शिकायत पीड़ित लड़की व उसके परिवार वाले जांच अधिकारी को बताया, लेकिन जांच अधिकारी सहायक पुलिस निरीक्षक दीपक गिरकर ने कुछ भी कार्यवाई नही किया जिससे मानसिक रूप से त्रस्त होकर पीड़ित युवती ने आत्महत्या कर लि। ऐसा आरोप पीड़ित युवती के घर वाले ने लगाया है। वही पीड़ित युवती के घरवाले और सामाजिक संस्था के लोगों ने सोमवार को दोपहर में अपर पुलिस अधिक्षक कार्यालय के सामने रास्ता रोको आंदोलन किया और मांग किया है कि जांच अधिकारी गिरकर को निलंबित किया जाय और जो युवक पीड़ित लड़की को तंज कसते थे उनपर कार्यवाई कि जाय।

भाजपा नेता चित्रा वाघ ने उद्धव सरकार का किया निषेध…

पुलिस अधिकारी अमोल मांडवे उप विभागीय अधिकारी के अनुसार पीड़ित परिवार के लोगो ने जो भी शिकायत किया था उन शिकायतों की जांच की जा रही है। जो युवक पीड़ित लकड़ी पर तंज ( ताने मारते) कसते थे। उनपर कार्यवाई की गई है और जांच अधिकारी दीपक गिरकर के खिलाफ भी जांच करने का आदेश दे दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.