आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा लगाते रंगे हाथों सट्टेबाज गिरफ्तार

पालघर। एक तरफ जहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरू होने से क्रिकेट प्रशंसकों में जोश हाई है। वहीं आईपीएल को लेकर सट्टाबाजी भी जोरो से शुरू हो चुकी है। जैसे-जैसे आईपीएल का मैच बढ़ते जा रहा है, वैसे-वैसे सट्टा बाजार में इसे लेकर उत्साह भी बढ़ रहा है। लोकल क्राइम ब्रांच की बोईसर यूनिट ने ऐसे ही एक रैकेट का भंडाफोड़ कर जिग्नेश पुनमिया को रंगे हांथ सट्टेबाजी करते हुए डहाणू से पकड़ा हैं। लोकल क्राइम ब्रांच के बोईसर यूनिट के सहायक पुलिस निरीक्षक भीमसेन गायकवाड़ की अवैध धंधो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में यूनिट की टीम ने मंगलवार को डहाणू में सटोरियों पर कार्यवाही की है। जिसमे जिग्नेश को पकड़ लिया गया। जबकि सट्टाबाजी का काला धंधा करने वाले इरफान शेख और सादब फरार है। जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। मोबाइल ऐप के जरिए सट्टा लगाते पाए गए। टीम की पूछताछ में गिरफ्तार सटोरिये ने कई सटोरियों के नामो का खुलासा किया है, सटोरिये बताया कि,सट्टेबाजी के इस काले धंधे पर मोबाइल ऐप (ATOZEXCH9 app) के जरिये पैसा लगाया जा रहा था। सहायक पुलिस निरीक्षक भीमसेन गायकवाड़ ने कहा कि,अब जांच का दायरा उन लोगों तक पहुँच रहा है, जिन्होंने फोन पर सट्टेबाजी में पैसा लगाया है। उन्होंने कहा कि, क्राइम ब्रांच सट्टेबाजी के काले धंधे को उखाड़ फेंकेगी। उल्लेखनीय है,कि क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक भीमसेन गायकवाड़ और उनकी टीम ने 5 दिन में यह चौथी बड़ी कार्यवाही अवैध धंधे पर की है। जिससे अवैध धंधे करने वालो के खेमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.