लोकल क्राइम ब्रांच की 6 जुआरियों पर कार्रवाई

पालघर । लोकल क्राइम ब्रांच द्वारा दिन दहाड़े जुआर खेल रहे 6 जुआरियों पर कार्रवाई किये जाने की खबर सामने आई है। पालघर पुलिस ने जुआरियों पर मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। 6 अक्टूबर को,पालघर पुलिस प्रवक्ता सचिन नावाडकर ने बताया कि,लोकल क्राइम ब्रांच के पी.आई रविन्द्र नाइक को गुप्त सूचना मिली कि,राजदो होटेल के सामने शामकरण दुबे चाली के पीछे कुछ लोग जुआर खेल रहे है। सूचना के आधार पर नाइक के मार्गदर्शन में पुलिस अधिकारी व कर्मचारी द्वारा 5 अक्टूबर को दोपहर लगभग 3 बजे के आसपास उक्त स्थान पर छापेमारी की। प्रवक्ता सचिन ने बताया कि,इस कार्रवाई में ब्रांच की टीम ने घटनास्थल से 57 प्लास्टिक टोकन कुल मिलाकर 16,450 रुपये का मामला बरामद किया है,जिसमे नकदी समावेश है। उन्होंने बताया कि,आरोपी रफीक शेख (43),महेश म्हात्रे (55),नागेश सरपेल्ली (59),रौफ खान (43),रमेश गायकवाड़ उर्फ छेडी और सुनील नलावड़े उर्फ बावडया के ऊपर पालघर पुलिस स्टेशन में कलम 4,12 के तहत केस दर्ज किया गया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.