नालासोपारा में बिजली चोरी मामले में 8 लोगो पर मामला दर्ज
नालासोपारा, नालासोपारा शहर में बढ़ते बिजली चोरी को लेकर महावितरण कंपनी के अधिकारियों ने बिजली चोरो पर लगातार कार्रवाई करते हुए उनपर स्थानीय पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवा रही है।इसी कड़ी में नालासोपारा पूर्व के तुलिंज पुलिस में महावितरण कंपनी के अधिकारी ने 8 लोगो पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करवाया है। जिसकी तहकीकात पुलिस कर रही है। उल्लेखनीय यह है कि वसई-विरार शहर महानगरपालिका क्षेत्र में अवैध निर्माणों की संख्या अत्यधिक होने के कारण लोगो द्वारा चोरी छुपे बिजली चोरी करते दिखाई देते है। हालांकि,विभाग द्वारा इनपर कार्यवाई करना शुरू कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार,पिछले कई दिनों से महावितरण कंपनी के अधिकारियों द्वारा नालासोपारा के अलग – अलग क्षेत्रों में बिजली चोरी करने वालो पर कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में सचिन वलेकर (सहायक अभियंता महावितरण कंपनी ) ने तुलिंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाया है कि,आरोपीयो द्वारा महावितरण कंपनी से किसी भी प्रकार का परमिशन न लेते हुए 1 वर्ष से अनधिकृत बिजली का उपयोग कर रहे थे। शिकायत में बताया गया है कि,आरोपीयो ने कुल 7992 यूनिट का उपयोग किया,जिसकी कुल कीमत 1,24,700 रुपये की बिजली चोरी किया है। पुलिस ने सहायक अभियंता की शिकायत पर 8 आरोपीयो पर कलम 135 के तहत मामला दर्ज करके आगे की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि, पिछले एक सप्ताह में महावितरण कंपनी के अधिकारियों द्वारा 18 लोगो पर बिजली चोरी का मामला दर्ज करवा चुकी है।