कोरोना काल में की गयी समाज सेवा हुई सफल, शक्ति जनहित मंच ने दिया “कोरोना योद्धा प्रमाण पत्र”

रविवार ०४ अक्टूबर २०२० को इन लोगों को दिया गया सम्मान पत्र

राजीव मिश्रा (साई लिला अपार्टमेंट)
दिपक गुप्ता (साईनाथ वेलफेअर सोसायटी)
प्रमोद राय (साईनाथ वेलफेअर सोसायटी)
महेंद्र सावंत (साई लिला अपार्टमेंट)
विनोद तिवारी (जय साईनाथ वेलफेअर सोसायटी)

नालासोपारा। कहते हैं की अच्छे कर्म करने वाला व्यक्ति फल की इच्छा नहीं करता, वो तो बस निःस्वार्थ भाव से अपना कर्म करता है। कोरोना जैसी भयंकर आपदा में अपना सब कुछ भूलकर पीड़ित लोगों की सेवा करते रहे। जरुरत मंदों को राशन, भोजन, वस्त्र और जरुरी दवाएं इत्यादि से हर संभव मदद करने वाले योद्धाओं को सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था “शक्ति जनहित मंच” ने जब उन्हें कोरोना योद्धा का सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया तब उनके चेहरे ख़ुशी से चमक उठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.