मुंबई: पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप में रक्षा क्षेत्र की तस्वीरें भेजने का आरोपी हिरासत में

मुंबई। पाकिस्तानी व्हाट्सएप ग्रुप में देओलली रक्षा क्षेत्र की तस्‍वीरें शेयर करने के मामले में अदालत ने एक व्‍यक्ति को 9 अक्‍टूबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 वर्षीय आरोपी संजीव कुमार को शुक्रवार को कुछ सैनिकों ने उस समय पकड़ा जब वह देओलली कैंप में सैन्य अस्पताल क्षेत्र की तस्वीरें क्लिक कर रहा था, बता दें कि इस क्षेत्र में फोटोग्राफी या वीडियो बनाना प्रतिबंधित है। सैनिकों ने तुरंत उसका मोबाइल फोन जब्त कर लिया । मोबाइल की जांच में पता चला कि उसने कथित तौर पर पड़ोसी देश में एक व्हाट्सएप ग्रुप पर तस्वीरें भेजी थीं। आरोपी संजीव कुमार को शनिवार शाम को देओलली कैंप पुलिस को सौंप दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार हिरासत में लिया गया ये शख्‍स बिहार के गोपालगंज जिले का रहना वाला है और यहां देओलली कैंप रेलवे स्टेशन के पास बस्ती में रहता है। सैन्य क्षेत्र में हो रहे निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहा था। आधिकारिक रहस्य अधिनियम, 1923 की धारा 3 और 4 के तहत मामला दर्ज किया गया है, आरोपी के गांव की भी जांच की जा रही है। ठेकेदार, जिसने उसे काम पर रखा था और उसके सहकर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.