जांच कमेटी गठित की जाए, निष्पक्ष जांच हो ; चित्रा वाघ
विरार । नालासोपारा मेे एक 19 साल की युवती की आत्महत्या जानकारी मिलते ही भाजपा महाराष्ट्र प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा बाघ ने वसई अपर पुलिस अधीक्षक विजयकांत सागर से मुलाकात कर व मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि,आपने कानूनी कार्यवाही की तो लेकिन दुष्कर्म व विनयभंग जैसे मामले की जांच महिला पुलिस को सौंपनी चाहिए थी। परिवार ने जो आरोप दीपक गिरकर (एपीआई) पर लगाया है यह पुलिस प्रशासन को शर्मशार करने वाला है।इसलिए दीपक गिरकर (एपीआई) पर जांच कमेटी गठित की जाए और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच हो। हालांकि, वाघ ने कहा कि, महाराष्ट्र में आए दिन महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार होने की घटना सामने आती दिखाई दे रही है। महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर सीएम चुप है। इस अवसर पर भाजपा वसई विरार जिला अध्यक्ष राजन नाईक,प्रदेश चिटनिस आम्रपाली साल्वे,हरेंद्र पाटिल, जिला उपाध्यक्ष मनोज बारोट,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रज्ञा पाटिल,अल्पसंख्य मोर्चा अध्यक्ष मुजफर घनसार,आफरीन शेख उपस्थित थे।