जहर पीकर युवक ने की आत्महत्या
पालघर। जिले के कासा पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक 21 वर्षीय युवक द्वारा जहर पीकर आत्महत्या करने की घटना सामने आई है। पुलिस शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मिली जानकारी के अनुसार, मोरेश्वर दाभाड़े (21), मसान गांव, तालुका तलासरी क्षेत्र में रहता था। बताया जा रहा है कि, मोरेश्वर किसी अज्ञात करणो को लेकर घटना के दिन विषैला जहर पीकर आत्महत्या कर लिया। सूचना मिलने पर पहुंची कासा पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।