साफ-सफाई करते वक्त व्यक्ति को करंट लगने से मौत
पालघर। जिले के बोईसर थानांतर्गत एक 48 वर्षीय व्यक्ति टेरिस पर साफ-सफाई करते समय, हाई बोल्टेज करंट उतरने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में आकसिमक मृत्यु के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, अमृत रविन्द्र धोड़ी (48),तड़ेखलपाडा,महागाव बोईसर क्षेत्र में रहता था। बताया गया है कि,अमृत सुबह 11;30 बजे के आसपास नवापुर रोड स्थित राम मंदिर के टेरिस पर पड़ा लोहे का सलिया,भांगर आदि का साफ -सफाई कर रहा था। टेरिस के ऊपर हाई बोल्टेज बिजली की लाइन गई हुई है। टेरिस पर साफ -सफाई करते समय हाई बोल्टेज, लोहे के सामान में बिजली का करंट उतर गया, जिससे अमृत को जोरदार करंट लगने से उसकी मौके वारदात पर मौत हो गई। घटना की सूचना बोईसर पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की जांच पुलिस कर रही है।