मुंबई: बांद्रा पूर्व और धारावी के कुछ हिस्सों में 5 और 6 अक्टूबर को पानी कटौती
मुंबई, बांद्रा पूर्व में 48 इंच व्यास की पानी सप्लाई की मुख्य पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य 5 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से 6 अक्टूबर दोपहर 12 बजे होगा। पाइपलाइन की मरम्मत के कार्य में 24 घंटे का समय लगेगा। इसीलिए बांद्रा पूर्व व धारावी के कुछ हिस्सों में 5 व 6 अक्टूबर को पानी की कटौती की जाएगी। कुछ भागों में इस दौरान 50 प्रतिशत पानी की कटौती होगी।
बीएमसी जनसंपर्क विभाग के मुताबिक धारावी मेन रोड, गणेश मंदिर रोड, एकेजी नगर रोड, कुंभारवाडा, संत गोरा कुम्भार रोड व दिलीप कदम मार्ग परिसर में 5 अक्टूबर को शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक 50 प्रतिशत पानी की आपूर्ति की जाएगी। वहीं धारावी के जास्मिन मिल रोड में 6 अक्टूबर को सुबह 4 बजे से दोपहर 12 बजे तक पानी आपूर्ति पूरी तरह से बाधित रहेगी।
बांद्रा पूर्व में बांद्रा टर्मिनस परिसर व बांद्रा रेलवे कॉलोनी में 5 अक्टूबर दोपहर 12 बजे से 6 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक पानी आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। नवापाडा, निर्मल नगर, बेहरामपाडा, शांतिलाल कंपाउंड, कला नगर, बेहरामपाडा, गोलीबार सड़क का कुछ भाग और बीकेसी में 6 अक्टूबर को सुबह 5 बजे से 9 बजे तक कम दबाव में पानी की आपूर्ति होगी। बता दें कि कला नगर एरिया में CM उद्धव ठाकरे के निजी निवास स्थान मातोश्री भी आता है। इसलिए CM को भी पानी कटौती का सामना करना पड़ेगा।