मुंबई : एक बुजुर्ग की चाकू मारकर की गई हत्या
मुंबई, मुंबई के मुलुंड में 70 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि विजयनगर निवासी मारुति लक्ष्मण गावली शुक्रवार सुबह वालजी वड्डा रोड पर स्थित एक दुकान पर मृत पाए गए। अधिकारी ने बताया कि मृतक पर कथित तौर पर एक धारदार हथियार से वार किया गया था। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच जारी है।