पैसा मांगने पर धारदार हथियार से युवक की हत्या
नालासोपारा ; तुलिंज थानांतर्गत एक 23 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या करने की घटना सामने आई है। यह हत्या महज पैसा मांगने को लेकर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, मिराज उर्फ मेहराज कमरुद्दीन कुरेशी (23), सनशाईन सिटी,नालासोपारा पूर्व में रहता था। मिराज चिकन शॉप पर काम।करता था। बताया गया है कि,दुकान के मालिक का लड़का शेरू उर्फ वसीम अहमद शब्बीर शेख ने मिराज से पैसा मांगा,बस इसी बात को लेकर शेरू गुस्से में आकर किसी धारदार हथियार से मिराज के पेट मे घुसा दिया। इस घटना में मिराज गंभीर से जख्मी हो गया।आनन-फानन में उसे महानगरपालिका (विजयनगर) अस्पताल ले जाया गया,जहां उसकी हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे मुंबई के अस्पताल में रेफर कर दिया। मिराज का इलाज मुंबई के कोपर अस्पताल मे चल रहा था,जहां इलाज के दौरान 30 सितंबर की रात्रि में मिराज ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रहे एपीआई शाहूराज रणवरे ने बताया कि उक्त घटना 27 सितंबर दोपहर लगभग 1;30 बजे के आसपास घटी है।इस मामले में हत्यारे पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।कोर्ट ने आरोपी को हिरासत में भेजा है। आगे की तहकीकात की जा रही है।