मुंबई : करन जौहर की पार्टी के वीडियो मामले में दूसरी बार होगी फॉरेंसिक जांच
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस से जुड़े ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच में बॉलीवुड के कई बड़े स्टार फंसते दिख रहे हैं. एजेंसी पूरे बॉलीवुड में फैले ड्रग्स नेटवर्क का खात्मा करने का मन बना लिया है. इसी मामले में फिल्म प्रोड्यूसर करन जौहर के घर पर हुई एक पार्टी में ड्रग्स लेने का अंदेशा जताया गया था.
एनसीबी इस वीडियो की एक बार फोरेंसिक जांच करा चुकी है. जांच से संतुष्ट नहीं हुई एनसीबी इस वीडियो की फिर से जांच कराना चाहती है. दूसरी बार फोरेंसिक जांच में एनसीबी जानना चाहती है आखिर वीडियो में दिख रहा एक सफेद कलर का प्रतिबिंब क्या है?
सूत्रों के मुताबिक वीडियो की पहली फॉरेंसिक रिपोर्ट में फिल्म एक्टर विक्की कौशल के पीछे टेबल पर रखा यह प्रतिबिंब एक टार्च लाइट जैसा उपकरण पाया गया है. परंतु एनसीबी मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो की दूसरी बार फॉरेंसिक जांच करवा रही ताकि फिल्म एक्टर विक्की कौशल के पीछे सफेद कलर की उस इमेज का सच जान पाए और अपनी रिपोर्ट को पुख्ता करें.
एनसीबी के सर्कुलर 1/2013 में यह जरूरी है कि किसी भी जनप्रतिनिधि की शिकायत पर कार्रवाई कर एजेंसी उस शिकायत की न केवल तफ्तीश करेगी बल्कि जिस शख्स के खिलाफ आरोप लगाए गए है उससे पूछताछ या उसका पक्ष जानकर अपनी जांच रिपोर्ट तैयार कर शिकायतकर्ता को अवगत कराएं. जिसका सीधा मतलब यह है कि एनसीबी हर हाल में करन जौहर से पूछताछ करेगी या उनका पक्ष जानेगी.
तफ्तीश में आरोपों की सच्चाई जानने के लिए एनसीबी उस जगह का भी मुआयना कर सकती है ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि वीडियो में नजर आ रहे फर्नीचर या दूसरे उपकरण क्या वीडियो का हिस्सा है या नहीं क्योंकि यह भी जांच का हिस्सा है.