समुद्र में डूबने से वृद्ध पुरुष , मौत
पालघर ; जिले के तारापुर थानांतर्गत एक 65 वर्षीय वृद्ध पुरूष की अरबी समुद्र में डूबने से मौत होने की घटना सामने आई है।पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।मिली जानकारी के अनुसार,विजय गनपत तामोरे (65),तारापुर क्षेत्र में रहता था। बताया गया है कि,विजय 1 अक्टूबर को दोपहर 12;30 बजे के आसपास तारापुर गांव अंतर्गत अरबी समुद्र में मछली पकड़ने के दौरान विजय का संतुलन खो गया और समुद्र में उसकी डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि,शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए तारापुर प्राथमिक आरोग्य केंद्र भेज दिया है। पुलिस ने उक्त मामले में आकस्मिक मृत्यु के तहत केस दर्ज कर आगे की।तहकीकात में जुटी है।