वैद्यकीय अधीक्षक पर विनयभंग का मामला दर्ज
पालघर । जिले के वाडा थानान्तर्गत एक 28 वर्षीय अस्पताल की नर्स के साथ विनयभंग करने की घटना सामने आई है। पुलिस ने इस मामले में वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. पर मामला दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। महिला नर्स के साथ उक्त घटना 7 सितंबर को घटी है। मिली जानकारी के अनुसार,28 वर्षीय नर्स वाडा के अस्पताल में अधिपरीचारीका के पद पर सेवा देती है। बताया जा रहा है कि,आरोपी वैद्यकीय अधीक्षक डॉक्टर ने नर्स के साथ अश्लीलता भरा हरकत,अश्लील भाषण व रिकार्डिंग भेज कर विनयभंग किया। महिला नर्स ने उक्त घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन में की। पुलिस ने 1 अक्टूबर को महिला की शिकायत व बयान के आधार पर आरोपी वैद्यकीय अधीक्षक डॉक्टर के खिलाफ कलम 354 (अ) व 509 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।