कोविड-19 के ठाणे जिले में 1,849 नये मरीज सामने आए

ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 1,849 नये मरीजों के सामने आने के साथ ही जिले में अबतक सामने आए कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,76,861 हो गई है। अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 36 संक्रमितों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर जिले में इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,458 तक पहुंच गई है। अधिकारी के मुताबिक ठाणे जिले में मरीजों के ठीक होने की दर 87.50 प्रतिशत है जबकि मृत्युदर 2.54 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद ठाणे शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37,187 हो गई है। वहीं, कल्याण में 42,796 और नवी मुंबई में 37,056 लोगों के संक्रमित होने की अबतक पुष्टि हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.