डब्बावालों को मुंबई लोकल में सफर करने की मिली इजाजत
मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने डब्बेवालों को राहत देते हुए कुछ शर्तों के साथ लोकल ट्रेन में सफर करने की इजाजत दे दी है. महाराष्ट्र सरकार के मुताबिक मुंबई लोकल में सफर करने के लिए पहले डब्बेवालों को मुंबई पुलिस कमिश्नर ऑफिस से क्यूआर कोड लेना होगा. इसको दिखाने के बाद ही वह लोकल ट्रेन में सफर कर सकेंगे. मुंबई के साथ ही अब पुणे में भी लोकल ट्रेन को दोबारा शुरू करने का फैसला लिया गया है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मुंबई में डब्बेवाले को लोकल ट्रेनों में चलने की इजाजत देने से न केवल इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को मदद मिलेगी बल्कि डिब्बावालों पर आश्रित लाखों लोगों को भी लाभ मिलेगा.
पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए कहा- मुंबई में लाखों लोगों तक समय पर भोजन पहुंचाने वाले, विश्व प्रसिद्ध डब्बावाले, अब QR कोड लेकर मुंबई लोकल ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. इससे इस व्यवसाय में जुड़े लोगों के साथ ही, भोजन की व्यवस्था के लिये उन पर आश्रित लाखों लोगों को लाभ और सुविधा मिलेगी.
इसी के साथ सेंट्रल रेलवे मुंबई ने आठ अतिरिक्त रेल सेवाएं शुरू करने का फैसला किया है. आज से दो महिला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि ट्रेन में ज्यादा भीड़ न हो सके. बता दें कि स्पेशल ट्रेनों में से 4 मेनलाइन पर चलाई जाएंगी, जिनमें 2 महिला स्पेशल सीएमएमटी-कल्याण स्टेशनों के बीच चलेंगी, जबकि, चार अन्य ट्रेन सेवाएं ठाणे-वशी ट्रांस-हार्बर लाइन के बीच चलेंगी.