अलग-अलग घटनाओ को लेकर 2 लोगो की आत्महत्या

पालघर । जिले के विभिन्न पुलिस थानांतर्गत 2 लोगो द्वारा आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। पुलिस दोनों मामले में एडीआर के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, संगीता विठलानी (50), आचोले रोड, नालासोपारा पूर्व इलाके में रहती थी। बताया गया है कि, संगीता मानशिक तनाव के चलते घटना के दिन शाम 7;30 बजे के आसपास घर मे लगे सिलिंग के पास लोहे की पाईप में ओढ़नी की सहायता से फांसी लगा ली। आनन-फानन में संगीता को महानगरपालिका (विजयनगर) अस्पताल स्थित इलाज के लिए ले जाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने भर्ती पूर्व मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची तुलिंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दारू के नशे में अधेड़ ने की खुदकुशी ; बापू तराल (45), तरालपाडा तालुका जव्हार क्षेत्र में रहता था। बताया गया है कि,दारू के नशे में खेत स्थित 29 सितंबर को बापू एक झाड़ में नाइलोन की डोरी की सहायता से आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची जव्हार पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मामले की जांच पुलिस कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.