भाजपा नेता अजित अस्थाना को जन्मदिन पर मिली ढेरो शुभकामनाये ! शक्ति जनहित मंच के अंबावाड़ी कार्यालय में धूम धाम से मनाया गया जन्मदिन
दिनांक 30.09.2020 को श्री अजित अस्थाना (भाजपा नेता) का जन्म दिन “शक्ति जनहित मंच” के अंबावाड़ी, नालासोपारा (पूर्व) के कार्यालय में केक काटकर धूम-धाम से मनाया गया। इस दौरान संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू), कार्याध्यक्ष रामजतन गुप्ता, महासचिव संजय सिंह, केंद्रीय प्रवक्ता चंद्रभूषण मिश्रा, पालघर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, पालघर जिला युवा अध्यक्ष राजेश शुक्ला सहित दीपक श्रीवास्तव, अभिषेक शर्मा, अभिषेक सिंह, अमरेश श्रीवास्तव और पदाधिकारी सदस्य मौजूद रहे.
सभी ने अजित अस्थाना जी को जनदिन की बधाई देते हुए उनके लम्बी उम्र की प्रार्थना की।