अवैध रेती उत्खनन मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

विरार । विरार पुलिस स्टेशन में दर्ज अवैध रेती उत्खनन मामले में जांच अधिकारी डीवाईएसपी ने 4 आरोपीयो को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय यह है कि, 26 सितंबर को विरार क्षेत्र के खानीवडे व खरडी,तालुका वसई, तानसा नदी/वैतरणा नदी स्थित बिना परमिशन के अवैध रेती उत्खनन को लेकर जिले के एसपी व अन्य पुलिस अधिकारी द्वारा छापामार कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई के पुलिस ने 7 करोड़ 90 लाख 350 रुपये का माल जप्त की थी। जिसपर विरार पुलिस ने धारा 379,34 के तहत केस दर्ज किया था। हालाँकि, जिसके बाद एसपी दतात्रेय शिंदे ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच अधिकारी को निर्देश दिया कि,उक्त मामले।आरोपीयो को तत्काल गिरफ्तारी की जाए। उक्त मामले की जांच कर रहे डीवाईएसपी (पालघर विभाग) विकास नाइक को गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी भावेश बलिराम जाधव (32),मनोज अनिल घरत (37),कल्पेश अनन्त पाटिल (32) और नितिन जयराम तरे (42),सभी आरोपी खानीवडे, विरार पूर्व को 28 सितंबर रात्रि 8;12 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच पुलिस द्वारा किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.