प्रतिबंधित पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार
वसई ।वालीव पुलिस ने प्रतिबंधित पदार्थ के साथ एक 32 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने हजारों रुपये का माल व मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार,27 सितंबर को, मोटरसाइकिल क्र. एम.एच 48-ए.जेड 3841 से फैजअहमद मोहम्मद हाशिम शेख (32),निवासी-सागपाडा द्वारा महाराष्ट्र शासन द्वारा लगाए गए प्रतिबंधित पदार्थ की परिवहन करते हुए वालीव पुलिस को मिला। पुलिस ने बताया कि,48,400 रुपये का प्रतिबंधित पदार्थ फैजअहमद के पास से पाया गया। पुलिस के मुताबिक,35,000 रुपये का मोटरसाइकिल, कुलमिलाकर 83,400 रुपये का माल बरामद किया गया है। इस मामले में आरोपी फैजअहमद को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 328,269,270,273,188 के तहत केस दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।