143 परिवारों को वीवीएमसी का पानी मिला
वसई, वसई-विरार में पिछले कई सालों से पीने के पानी की बड़ी समस्या रही है। नायगांव, वसई, नालासोपारा व विरार में कई ऐसी बड़ी-बड़ी सोसायटियां हैं, जहां अभी तक पीने का पानी नहीं पहुंचता है। नायगांव पूर्व की ऐसी ही एक सोसायटी नर्मदा मोहन है, जहां दो साल से 143 फ्लैट वाले पानी का इंतजार कर रहे थे। रविवार को सोसायटी में जलापूर्ति शुरू होने पर रहिवासियों ने खुशी जताई है। जानकारी के अनुसार, 2018 में नायगांव पूर्व नर्मदा मोहन सोसायटी के फ्लैट धारकों को बिल्डर ने पजेशन दिया था। लोग रहने आ गए थे, लेकिन पीने का पानी नहीं था। बिल्डर ने पीने के पानी के लिए आरो लगा रखा था। बाकी नहाने व कपड़े धोने के लिए टैंकर का पानी दिया जाता था। स्थानीय पूर्व नगरसेवक व सभापति कन्हैया भोईर के प्रयासों से यहां मनपा ने पीने का पानी उपलब्ध करा दिया है। रविवार को कन्हैया भोईर ने इसका उद्घाटन किया। वीवीएमसी का पानी आने से लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। इस अवसर पर सोसायटी के सेक्रेटरी अनिल मिश्रा व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।