कपल चैलेंज से जरा बचके रहें, मुंबई पुलिस ने दी हिदायत- यूजर्स की पोस्ट की गई तस्वीर का हो सकता है गलत इस्तेमाल
मुंबई, सोशल मीडिया में इन दिनों कपल चैलेंज काफी तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। इस चैलेंज के तहत किसी भी इंसान को अपनी पत्नी या प्रेमिका के साथ एक खूबसूरत और आकर्षक फोटो क्लिक कर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी होती है। इस पोस्ट में से जिन्हें सर्वाधिक ‘लाइक्स’ मिलते हैं, संबंधित सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म उस व्यक्ति के प्रोफाइल को हाइलाइट्स करता है। यह चैलेंज सबसे अधिक फेसबुक पर ट्रेंड में है। अब तक करीब 20 लाख से अधिक लोगों ने इस चैलेंज को स्वीकार किया है। मुंबई में भी यह चैलेंज काफी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन मुंबई पुलिस ने लोगों से इस तरह के चैलेंज से दूर रहने और सावधानी बरतने की अपील की है।
पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की है कि वे अपने साथ अपने पार्टनर (पत्नी/महिला मित्र) की फोटो को फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से पहले दो बार सोचें। पुलिस ने कहा कि यदि आप सावधान नहीं हैं, तो यह ‘प्यार’ भरा चैलेंज आपके लिए ‘समस्या’ बन सकता है और आपकी तस्वीरें मॉर्फ होकर पोर्नोग्राफी के लिए साइबर क्रिमिनल्स के हाथों लग सकती है। इसलिए ऐसे किसी चैलेंज में भाग लेने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लें। पुलिस ने यह जानकारी ट्वीट भी की है।