शक्ति जनहित मंच में शामिल हुए जयप्रकाश पांडेय एवं मनोज कुमार शर्मा।

आज दिनांक २८/०९/२०२० को शक्ति जनहित मंच के अंबावाड़ी कार्यालय में संस्थापक अध्यक्ष गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) के घनिष्ट एवं पुराने मित्र जयप्रकाश पांडेय जी एवं मनोज कुमार शर्मा जी संस्था के सदस्यता फॉर्म भरके शक्ति जनहित मंच के परिवार में शामिल हुए।

गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव (संजू) ने आशा जताया है की दोनों उनके साथ कन्धा से कन्धा मिलकर संस्था को आगे बढ़ाने और देश के कोने कोने में प्रचार प्रसार करने में उनका साथ देंगे। इस दौरान मेरे साथ संस्था के कार्याध्यक्ष रामजतन गुप्ता, केंद्रीय प्रवक्ता चन्द्रभूषण मिश्रा व् अन्य पदाधिकारी व् कार्यकर्ता मौजूद थे।

शक्ति जनहित मंच के परिवार ने खुले बाहो से जयप्रकाश पांडेय एवं मनोज कुमार शर्मा का स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.