एस पी की कार्यवाई में 152 सक्शन पंप, 230 बोट हजारो ब्रास रेती एवं 1 जेसीबी सहित 7 करोड़ माल जप्त

वसई। जिले में रेती माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। शासन और प्रशासन की तमाम कार्रवाई के बावजूद रेती के अवैध उत्खनन और परिवहन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वही रेती माफियाओं के बड़े पैमाने पर अवैध रूप से रेती उत्खनन से पर्यावरण असंतुलन का खतरा बना हुआ है । रेती माफियाओं के कारण सरकार के राजस्व नुकसान हो रहा है, जबकि गैरकानूनी तरीके से ट्रक और डम्पर में रेती के परिवहन करने के कारण सड़क खराब और गड्ढे तैयार हो गए हैं, साथ ही रेती के खनन से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। हालाँकि, अवैध रेती उत्खनन को लेकर पालघर जिले के पुलिस अधीक्षक के आदेशनुसार विशेष दस्ते द्वारा नदी और खाड़ी के किनारे अवैध रेती उत्खनन पर जोरदार बड़ी मात्रा पर अवैधानिक रेती पर कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस ने करोडो रुपये का माल जप्त की  है। 


लोगों में उम्मीद जगी, कसे जाएगी शिकंजा :

जिले के पूर्व एसपी गौरव सिंह के तबादले के बाद जिले में अवैध धंधे तेजी शुरू हो गए। यहां तक अवैध रेती डंके की चोट पर सप्लाई होती दिखाई देने लगी। गौरव सिंह के कार्यकाल में अवैध रेती पूरी तरह बंद दिखाई पडी थी। नतीजतन रेती बंद होने से रेती माफियाओ की नींद उड़ गई थी। यह वही गौरव सिंह है थे,जो जिले में अवैध धंधे पर पूरी तरह से उसपर लगाम लगा रखे थे। सूत्र बताते है कि,26 सितंबर को विरार क्षेत्र में अवैध रेती पर कार्रवाई को लेकर मीरा भायंदर-वसई विरार के नव नियुक्त कमिश्नर सदानन्द दाते के निर्देश पर ताबड़तोड़ अवैध रेती उत्खनन पर कार्रवाई की गई है। वही अब लोगो मे यह उम्मीद जगी है कि,आने वाले दिनों में वसई-विरार शहर में अवैध धंधों पर पूरी तरह शिकंजा कसे जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.