महिला हुई धोखाधड़ी की शिकार, 2 पर मामला दर्ज

विरार, शहर के पूर्व मनवेलपाडा क्षेत्र में एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला धोखाधड़ी की शिकार होने की घटना सामने आई है। विरार पुलिस ने दो अज्ञात लोगो पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है। मिली जानकारी के अनुसार, वैशाली उंबलकर (65), मनवेलपाडा इलाके में रहती है। 24 सितंबर को, मनवेलपाडा रोड, बड़ोदा बैंक के सामने स्थित दो अज्ञात लोग वैशाली के पास आए,और कहा कि,राशन देता हूँ, और महिला से कहा कि गले से आभूषण मुझे दो,मैं एक थैली में बांधकर देता हूँ। महिला उनकी बातों में आ गई और सोने के मंगलसूत्र, रिंग और मोबाईल उसे दे दी। महिला कुछ समझ पाती, तबके दोनों ने महिला को धोखा देकर उक्त आभूषण व मोबाईल लेकर फरार हो गए। महिला ने उक्त घटना की शिकायत पुलिस स्टेशन में की। पुलिस ने दो अज्ञात लोगों पर धारा 420, 34 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की तहकीकात में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.